मोतिहारी, 6 जनवरी। 72वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता फॉर मोइनुल हक फुटबॉल रीजन-2 के ग्रुप ई में सोमवार को खेले गए मैचों में वैशाली और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) की टीमों ने जीत हासिल की। वैशाली ने शिवहर को 3-0 से हराया। बीएसएसए ने सीतामढ़ी को 8-0 से हराया।

पूर्वी चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में न्यू इलेवन स्टार फुटबॉल क्लब अरेराज के द्वारा महंत शिवशंकर गिरी डिग्री कॉलेज ग्राउंड, अरेराज में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को खेले गए पहले मैच में वैशाली ने शिवहर को 3-0 से पराजित किया। टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक गोल वैशाली के चंदन कुमार जर्सी नंबर 8 ने लगाया। आज खेल के 40, 56, 90 वे मिनट पर वैशाली के खिलाड़ी जर्सी नंबर 08 ने 3-_0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 वैशाली के सचिन कुमार को अरेराज फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष विजय बिहारी वर्मा के द्वारा दिया गया। खेल के 76वें मिनट पर शिवहर के जर्सी नंबर 8 मनदीप कुमार, 77वें मिनट पर जर्सी नंबर 7 अमरजीत कुमार एवं वैशाली के 75वें मिनट पर जर्सी नंबर 7 सृजन कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी अजय उरांव के द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया।
आज का दूसरा मैच BSSA बनाम सीतामढ़ी के बीच खेला गया। बीएसएसए ने सीतामढ़ी को 8-0 से पराजित किया। टूर्नामेंट का दूसरा और तीसरा हैट्रिक गोल बीएसएसए के रितेश कुमार और ओमन कुमार ने लगाया। आज खेल के 26वे मिनट पे जर्सी नं 9 विज्ञान कुमार, 29 एवं 31 वे मिनट पर जर्सी नं 10 रितेश कुमार, 32 एवं 48 वे मिनट पर जर्सी नं 16 ओमन कुमार, 57 वें मिनट पे जर्सी नं 10 रितेश कुमार, 64 वें मिनट पे जर्सी नं 9 विज्ञान कुमार, 66 वें मिनट पर जर्सी नं ओमन कुमार ने 8-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रहा।
बेस्ट 22, बीएसएसए के जर्सी नं 10 रितेश कुमार को ई0 शशिभूषण कुमार उर्फ गप्पू राय के द्वारा दिया गया। आज के रेफरी विशाल कुमार, अजय उरांव, शशि कुमार, चंद्रिका काजी थे।
कल दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 12 बजे से जो मुजफ्फरपुर बनाम वैशाली तथा 2 बजे से सीतामढ़ी बनाम शिवहर के बीच खेला जाएगा।
