35 C
Patna
Saturday, June 10, 2023

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में एमपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, सत्या सेतू चमके

पटना। स्थानीय उर्जा क्रिकेट स्टेडियम में एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में अखिल भारतीय एमपी वर्मा प्राइज मनी आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक निगरानी आलोक राज, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना भी उपस्थित थे।
पहला मैच छपरा बिहार इलेवन बनाम जमशेदपुर झारखंड के बीच खेला गया। मैच के पूर्व सुरेंद्र खन्ना ने सिक्का उछाल कर छपरा बिहार के कप्तान आशुतोष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जमशेदपुर के सधी हुई गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 30 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई। सत्यानंद ने 85 गेंद खेलकर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की बेहतरीन पारी खेली। जमशेदपुर झारखंड के अभिषेक यादव ने 24 रन देकर 3 विकेट, आदित्य राज ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट तथा अनिकेत कुमार ने 8 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये।

जीत के लिए 118 रन बनाने के लिए उतरी झारखंड की टीम ने सत्या सेतु की धमाकेदार बल्लेबाजी 32 गेंद में 11 चौका 1 छक्का की सहायता से 60 नाबाद रन बनाए। संदीप सिंह ने तीन चौके 1 छक्के के मदद से 14 गेंद में 19 रन बनाए। छपरा बिहार की ओर से अभिषेक यादव ने 39 रन देकर दो विकेट, उत्तम ने 34 रन देकर 1 विकेट लिये। इस प्रकार मात्र 13 ओवर में झारखंड जमशेदपुर 4 विकेट पर 118 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर लिया। सत्या सेतु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगद 1000 रुपैया आयोजन समिति की ओर से दिया गया। विजेता टीम को 10,000 तथा उपविजेता टीम को 5000 का नकद पुरस्कार एमपी बर्मा फाउंडेशन के आयोजन सचिव आदित्य वर्मा ने दिया।

इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से मोहम्मद आदिल, मुकेश कुमार, ऋषि पान, नीरज वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, जूही वर्मा, प्रशांत कुमार सिंह सहित अनेकों खिलाड़ी मैदान में उपस्थित थे।

सुबह मैच के उद्घाटन के पश्चात खेल मंत्री ने सुरेंद्र खन्ना,आलोक राज को मोमेंटो देकर सम्मान दिया।

खेल मंत्री ने अपने छोटे से संबोधन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कहा कि आप निर्भीक होकर खेलें बाकी कुछ हम देख लेंगे। मीडिया से पूछे सवाल में खेल मंत्री जी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अगर खिलाड़ी सच्चे खेल भावना से कोई टूर्नामेंट या मैच खेल रहे हैं तो किसी प्रकार का नोटिस जारी कर उन्हें धमकी नहीं दिया जाए अन्यथा सरकार इस पर कठोर कदम उठा सकती है।

सुरेंद्र खन्ना ने बिहार के बच्चों के बारे में अपने 6 दिनों के कोचिंग अनुभव के पश्चात खेल मंत्री जी को कहा कि आप आगे बढ़े आपके राज्य में अपार प्रतिभा है जरूरत है इन्हें निखारने की। उन्होंने कहा कि आगे चलकर यही खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन करेंगे।

निगरानी डीजीपी आलोक राज ने कहा कि आप हमसे आकर बोले अगर कोई आपसे खिलाने के लिए पैसा मांग रहा है तो हम विश्वास दिलाते हैं कि कड़ी से कड़ी कदम हमारे विभाग के द्वारा उठाया जाएगा। 13 अप्रैल को एमपी वर्मा एकादश बनाम झारखंड के बीच मैच खेला जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-kabaddi-1024x654.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles