32 C
Patna
Friday, March 29, 2024

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का ग्रैंड प्राइज सेरेमनी 27 अप्रैल, सम्मानित होंगी दिग्गज हस्तियां

पटना। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का ग्रैंड प्राइज सेरोमनी आगामी 27 अप्रैल को प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित किया जायेगा। इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस मौके पर जनप्रतिनिधि से लेकर खेल समेत शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया व अन्य क्षेत्रों के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

साथ इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जायेगा।

सम्मानित होने वाले दिग्गज हस्तियों के नाम इस प्रकार हैं-
जन प्रतिनिधि कैटेगरी :
इन्द्रदीप कुमार चन्द्रवंशी पार्षद सह सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, प0न0नि0, डा0 आशीष कुमार सिन्हा पार्षद सह सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, मनोज कुमार “मुन्ना जायसवाल “पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति,विनोद कुमार सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, श्रीमती स्वेता राय सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, असफर अहमद
पार्षद, वार्ड संख्या -40

खेल संवाददाता : मोहम्मद ईशाउद्दीन (राष्ट्रीय सहारा), अरुण सिंह (दैनिक जागरण),आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), अमरनाथ (दैनिक आज), धर्मनाथ (प्रभात खबर), आशीष (राष्ट्रीय सहारा), रविशंकर (हिन्दुस्तान), रजी अहमद (कौमी तंजीम), विकास पांडेय (आई नेक्सट), आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर, दैनिक भास्कर)।

खेल हस्तियां
अधिकारी मदन मोहन प्रसाद (सरदार पटेल खेल रत्न), देवकी नंदन दास (लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड)
रंजीत भट्टाचार्य (वरीय क्रिकेट कोच), राजशेखर (स्पोट्र्स प्रोमोटर), गणेश दत्त (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सौरभ चक्रवर्ती (वरीय क्रिकेटर व स्पोट्र्स प्रोमोटर), रौनित नारायण (स्पोट्र्स प्रोमोटर), डॉ कुंदन (बीसीसीआई लेवन फिजियोथरेपिस्ट), उज्जवल सिंह (स्पोट्र्स प्रोमोटर), एमपी वर्मा (वरीय क्रिकेट कोच), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), कृष्णा पटेल, संतोष कुमार, अजीत सिंह (सभी युवा क्रिकेट कोच), आशुतोष सिन्हा (वरिष्ठ अंपायर), मनोज कुमार (सचिव,पटना फुटबॉल संघ), मुकेश कुमार, रवि बाज,कुंदन कुमार, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार (युवा क्रिकेट कोच), विकास कुमार, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, विवेक कुमार, विशाल पांडेय, अविनाश कुमार, करण कुमार, प्रियांशु आजाद, अंकित (युवा क्रिकेटर), मनीष कुमार, गोविंद कुमार (युवा फिजियोथरोपिस्ट), मृत्युंजय झा (युवा उद्घोषक), मौसम शर्मा, राजेश द्विवेदी,प्रेम रंजन, हर्षित मेहता, आशीष आर्या, दिव्य ज्योति।

महिला क्रिकेटर : शिखा सोनिया, तेजस्वीता श्रीवास्तव, रिमझिम सिंह, सना अली, सागरिका, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, श्वेता गुप्ता (अंडर-15 बिहार क्रिकेट के फिजियोथरोपिस्ट)।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights