36 C
Patna
Friday, June 9, 2023

जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के एजीएम में लिये गए कई अहम फैसले

जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कासिफ राजा काकवी के निर्देश पर आज जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ का विशेष आम सभा बैठक संपन्न हुआ जायका फैमिली रेस्टुरेंट, जहानाबाद में संपन्न हुआ।
जिसमें त्रि सदस्यीय जांच कमिटी के रिपोर्ट पर गंभीरता से सभी हाउस के समक्ष चर्चा हुई जिसमें त्रिसदस्यीय और JDCA हाउस ने JDCA अध्यक्ष विश्वास एवं उपाध्यक्ष राहुल को अनगिनत पहलुओं में दोषी पाया जिस से संघ की छवि को विश्वास ने अपने स्वार्थ सिद्ध एवं षड्यंत्र से धरातल में ले जाने का प्रयास किया है।

अतः JDCA हाउस के सर्व सहमति से निर्णय लिया जाता है कि JDCA अध्यक्ष विश्वास एवं उपाध्यक्ष राहुल को JDCA से पदमुक्त करती है और दोनों पर आगामी छह वर्षो तक के लिए प्रतिबंध लगाती है और JDCA सचिव कंचन कुमार को निर्देशित करती है कि विश्वास पर आवश्यकता अनुसार 420 का केस दर्ज कर सकते हैं।

हाउस के सर्व सहमति से मनोनित कर JDCA का अध्यक्ष हरेंद्र सिंह को अथवा उपाध्यक्ष शंभू शिंह जी को पदभार दिया जाता है अगले चुनाव तक।
मौके पर उपस्थित JDCA सचिव कंचन कुमार, कोषाध्यक्ष सबीन कुमार, पूर्व सचिव बिनोद कुमार एवं समस्त JDCA संबद्ध क्लब के पदाधिकारी थे। यह जानकारी पूर्व सचिव विनोद कुमार ने दी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles