पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे द्वितीय नन्हक महतो मेमोरियल इनामी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 151 रन के भारी अंतर से जीत दर्ज की। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने कौमोदकी एकादश को हराया।
टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाये। जवाब में कौमोदकी एकानश की टीम राज किशोर की शानदार गेंदबाजी के आगे 10.2 ओवर में 56 रन पर ऑल आउट हो गई। राजकिशोर ने 13 रन देकर सात विकेट चटकाये। राजकिशोर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 207 रन पर ऑल आउट, विराट सिंह 48,आयुष प्रकाश 43,विक्की 30,यश प्रताप 26,अतिरिक्त 25 सौरभ 3/22,दिव्यांश 2/42,अरुणव 2/36,करण 1/34, रुपेश 1/40, रन आउट 1
कौमोदकी एकादश : 10.2 ओवर में 56 रन पर ऑल आउट 8,अरुणव 9,अतिरिक्त 30, राजकिशोर 7/13, हिमांशु 2/22, हिमांशु 2/22, अंजान 1/16



