गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग का खिताब गोपालगंज क्रिकेट क्लब ने जीत लिया है। अंतिम मुकाबले में गोपालगंज क्रिकेट क्लब ने देव क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से पराजित किया।
मांझा ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में देव क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 27.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाये। प्रशांत श्रीवास्तव ने 42 रन बनाये। जवाब में गोपालगंज क्रिकेट क्लब ने 23 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर किया। हरफनमौला खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के रवि कुमार शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
देव क्रिकेट क्लब : 27.1 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट शाश्वत गिरी 16, सूरज प्रकाश 10,आर्यन राज 13, प्रशांत श्रीवास्तव 42,राहुल गिरि 18,अतिरिक्त 37,राहुल यादव 1/24, रवि कुमार शर्मा 3/42, शुभम पांडेय 1/31, प्रशांत कुमार सिंह 1/22, अमजद आर्या 2/34
गोपालगंज क्रिकेट क्लब : 23 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन, रवि कुमार शर्मा नाबाद नाबाद 82,प्रशांत कुमार सिंह नाबाद 50, उत्कर्ष सिंह 11, अतिरिक्त 18, सचिन कुमार सिंह 1/31.


