35 C
Patna
Wednesday, April 17, 2024

17th Junior National Soft Tennis Championship में बिहार को स्वर्ण पदक

पटना। लखनऊ के विजयंत खंड स्टेडियम में चल रही 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप (17th Junior National Soft Tennis Championship) के बालक युगल का खिताब बिहार ने जीता है। फाइनल में बिहार ने चंडीगढ़ को 3-1 से पराजित किया। बिहार की टीम में आकृत व नितेश है।

बालक युगल के सेमीफाइनल में चंडीगढ़ के आर्यन व रणवीर ने तमिलनाडु के शिव प्रकाश व दर्शन को 3-1 से और बिहार के आकृत व नितेश ने हरियाणा सुमित व अर्नित्य को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की थी।

गुजरात की टीम ने में बालक टीम इवेंट का खिताब रोमांचक मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ जीत से अपने नाम किया। विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे मुकाबलों में सोमवार को बालिका युगल में उत्तर प्रदेश की तनुश्री पाण्डेय व शक्ति मिश्रा की जोड़ी उपविजेता रही। बालिका युगल फाइनल में तमिलनाडु की रागाश्री व सुष्मिता ने यूपी की जोड़ी को टाईब्रेक तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 3-1 से हराया। तमिलनाडु की जोड़ी ने 5-3, 4-2, 3-5, 1-4 (7-2) से जीत हासिल की।

इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में रागाश्री व सुष्मिता ने तमिलनाडु की ही शरण्या व साधाश्री को 3-0 से और तनुश्री व शक्ति ने महाराष्ट्र की आयुषी व रितिका को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हार के साथ तमिलनाडु व महाराष्ट्र की जोड़ियों ने कांस्य पदक साझा किया।

बालक टीम इवेंट का फाइनल आज पिछली चैंपियनशिप की विजेता हरियाणा और उपविजेता गुजरात के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने 3-2 से जीत के साथ पिछली हार की कसक पूरी की जबकि हार से हरियाणा का खिताब बचाने का सपना टूट गया। बालक टीम इवेंट का कांस्य पदक तमिलनाडु और मध्य प्रदेश को संयुक्त रुप से प्रदान किया गया।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights