सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को 90 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब का मैच कोशी स्मेशर्स ब्वॉयज से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में टाऊन क्रिकेट क्लब को पराजित किया था।

गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने अनिकेत कुमार के 66 रन (44 बॉल),पंकज कुमार यादव के 51 रन (51 बॉल) एवं प्रिंस के 17 रन (28 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 202 रन बनाया। फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष राज ने 6 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट,प्रवेश ने 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट,मुकेश ने 6 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट,हिमांशु ने 3 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने प्रणव के 40 रन (25 बॉल) एवं अमन के 19 रन (11 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अनंत मिश्रा ने 5.5 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट,सचिन ने 4 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट,पंकज कुमार यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के अंपायर नीतीश कुमार एवं साकिर थे तथा स्कोरर इरफान थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा नसीम आलम,राजू जी,सुमित कुमार विश्वास, सुनील कुमार गुप्ता, कौशल मिश्रा, सुमन कुमार झा,राजा राम, कौशल मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अनंत,अंशु,दीपक,प्रिंस,अंकित,सोनू,बबलू इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा