बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन 4 से 6 मार्च तक महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसबपाहि,पंडौल ( मधुबनी ) में किया जायेगा। जिसमें बिहार बॉल बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त जिलों व संस्थानों की टीमें सहभागिता करेगी।
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02-01-2003 या उसके बाद होना चाहिये।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु जिला सचिव श्री संतोष कुमार शर्मा के देखरेख में तैयारियां शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि समाजसेवी एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत श्री संतोष झा “बेलाही” के द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रामबहादुर चौधरी एवं मार्गदर्शन हेतु प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार झा को संयोजक मनोनीत किया गया है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का चयन किया जायेगा जो मार्च के अंतिम सप्ताह में कर्नाटक में आयोजित होने वाली 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में सहभागिता करेगी।
