42 C
Patna
Friday, April 19, 2024

फ्रेंड्स सीसी उमगांव Madhubani Cricket League के सेमीफाइनल में

मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैचों में श्री राम एकेडमी, मधुबनी की टीम और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव की टीमों ने जीत हासिल की। श्री राम एकेडमी, मधुबनी ने टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी को 31 रनों से एवं फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव ने सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल को 6 विकेट से हराया। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधेपुर बेलाही

बुधवार को बेलाही के मैदान पर खेले गए मैच में श्री राम एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाये। मुकेश ने 27 गेंदों पर 13 रन, शिवम भारद्वाज ने 37 गेंदों पर 25 रन, निखिल ने 44 गेंदों पर 27 रन, प्रियंत ने 24 गेंदों पर 20 रन और इरशाद वारसी 23 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाये।

टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी की ओर से अंकित कुमार मिश्र ने 36 रन देकर 4 विकेट, तेजस्वी यादव ने 24 रन देकर 3 विकेट और सूरज सिंह ने 25 रन देकर 1 विकेट लिया।

जबाब में टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी 20.3 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उत्कर्ष भास्कर ने 34 गेंदों में 31 रन, अरुण कुमार ने 4 गेंदों में 17 रन, तेजस्वी यादव ने 11 गेंदों में 12 रन, आदर्श सिंह ने 23 गेंदों में 12 रन और अभिनव शांडिल्य ने 6 गेंदों में 10 रन बनाये।

श्री राम एकेडमी टीम की ओर से इरशाद वारसी ने 17 रन देकर 3 विकेट, गौरव कुमार ने 26 रन देकर 2 विकेट, नौशाद ने 6 रन देकर 2 विकेट और धर्मेंद्र, सचिन ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री राम एकेडमी टीम के इरशाद वारसी को प्रदान किया गया।

लखशायर सतलखा मैदान

लखशायर सतलखा में खेले गए प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच में सागरपुर पंडौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 23.1 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अरविंद कुमार ने 52 गेंदों पर 50 रन और सोभित मिश्रा ने 45 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाया।

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव टीम के गेंदबाज अमन नन्हे ने 24 रन देकर 5 विकेट, सुमन पांडेय ने 21 रन देकर 3 विकेट, सुभाष और सरोज ने 1- 1 विकेट लिया।

जबाब में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम ने 21.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच को जीत लिया। सरोज यादव ने 62 गेंदों पर 52 रन, राहुल ठाकुर ने 16 गेंदों पर 22 रन, अविनाश आर्यन ने 20 गेंदों पर 20 रन और गौतम ने 29 गेंदों पर 13 रन बनाया। सद्भावना सागरपुर की टीम के गेंदवाज रविश तिवारी, सोनू, राहुल और नितिन ने 1 – 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन नन्हे को दिया गया।

संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि वृहस्पतिवार 12 जनवरी को लखशायर सतलखा के मैदान पर दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच टाउन क्रिकेट एकेडमी बनाम टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी टीम के बीच होगा। वहीं बेलाही के मैदान में तीसरा क्वार्टर फाइनल श्री राम एकेडमी मधुबनी टीम बनाम नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी टीम के बीच मैच होगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights