पूर्णिया। स्थानीय डीएसए में चल रही 43वीं पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का 37वां मैच एकहौआ सीसी बनाम केवी प्लास्टर के बीच खेला गया।
एकहौआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए।
एकहौआ की तरफ से अदनान ने 53 रन और कमेश ने 41 रन का योगदान दिया जबकि एक्स्ट्रा के रूप में 44 रन प्राप्त हुए जबकि केबी ब्लास्टर की तरफ से कप्तान अमरनाथ ने चार और पवन शर्मा ने दो विकेट झटके।
190 रन का पीछा करते हुए केबी ब्लास्टर की पूरी टीम 104 रन पर ही पवेलियन लौट गई और यह मैच 85 रन से हार गई। केबी ब्लास्टर की तरफ से पुष्पक राय ने 29 और आदित्य राय ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया जबकि एकहौआ की तरफ से कप्तान शिवम शॉ ने 4 विकेट और गुड्डू पंत ने दो विकेट प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ द मैच शिवम शॉ को चुना गया।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में विकल्प विमल मुकेश और करण थे, जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस अवसर पर पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, अवीनीश, सरजील असर, दिग्विजय सिंह,रोहित और मिडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।





