28 C
Patna
Saturday, October 12, 2024

विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

विंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। एक बार फिर टी20 टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत को वेस्टइंडीज में पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। तीन अगस्त से 13 अगस्त के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद खबरें आई थीं, कि अब ये दिग्गज सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर होंगे और हार्दिक की कप्तानी में युवा टीम का चयन किया जाएगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इसी दिशा में आगे बढ़ रही है और दोनों दिग्गज भारतीय टीम से बाहर हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के पूरे दौरे में आराम दिया गया है।

भारत ने आखिरी टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में खेली थी। इस सीरीज में शामिल छह खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। आईपीएल 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जीतेश शर्मा अपनी जगह बचाने में नाकाम रहे हैं। वहीं पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी और दीपक हुड्डा को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

भारतीय टीम में नए चेहरे
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट के बाद टी20 टीम में भी जगह बनाई है। वहीं, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई अच्छी लय में चल रहे हैं और तीनों खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। संजू सैमसन की फिर से टीम में वापसी हुई है। उन्हें तिलक वर्मा पर तवज्जो दी गई है। वहीं, आवेश खान आईपीएल 2023 में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन उन पर भरोसा जताया गया है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा टीम का चयन किया गया है। 32 साल के सूर्यकुमार यादव और युजवेन्द्र चहल टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। 26 टी20 खेलने वाले 24 साल के अर्शदीप टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि, यशस्वी और मुकेश टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं और ये दोनों टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, तिलक को टी20 सीरीज में ही मौका मिलने की संभावना काफी ज्यादा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 : ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद, 3 अगस्त
दूसरा टी20 : प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, 6 अगस्त
तीसरा टी20 : प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, 8 अगस्त
चौथा टी20 : सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, 12 अगस्त
पांचवां टी20 : सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, 13 अगस्त

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights