पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य ने रंगों के पर्व होली की पटना समेत पूरे बिहार के क्रिकेटरो, खेलप्रेमियों और बिहारवासियों को को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा है कि होली का त्यौहार भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र का त्योहार है। सभी अपने परिवारों के साथ खुशी के साथ होली मनाएं एवं खुशियां बांटें। उन्होंने शब-ए-बारात की भी बधाई देते हुए कहा कि इस मुबारक रात पर हम सब खुदा से दुआ करें कि हम सबके बीच प्रेम, सद्भाव बढ़े और हम सभी के सम्मिलित प्रयास से बिहार क्रिकेट निरंतर प्रगति की ऊंचाई पर बढ़ता रहे।
उन्होंने कहा कि क्रिकेटर मैदान पर रन बरसाएं और गिल्लियां उड़ाएं। उनकी सारी चिंताओं को दूर करने के लिए क्रिकेट संघ के पदाधिकारी तैयार बैठे हैं।




