पटना। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत हरियाणा के खिलाफ शनिवार से शुरू हुए मैच में बिहार के गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी के आगे मेहमान बल्लेबाज बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ पाये। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक हरियाणा ने 90 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए।
बीसीसीआई द्वारा हरियाणा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चौधरी बंशी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा ने ओपनर बल्लेबाज मयंक शांडिल्य के नाबाद 80 रन, यशवर्धन दलाल के 26, यशवर्धन के 27 व निर्माण जुनैजा के 22 रन की मदद से 90 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन बनाए।
बिहार के लिए मो. इजहार, अभिषेक आनंद व ओड़िशा के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले अनूप कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की। वहीं अनिकेत कुमार और आदित्य ने मेजबान टीम के 2-2 बल्लेबाज को आउट किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मयंक शांडिल्य नाबाद 80 व इशांत भारद्वाज बिना खाता खोले खेल रहे हैं।
संक्षिप्त स्कोर
हरियाणा : पहले दिन 90 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन, मयंक शांडिल्य नाबाद 80 रन, यशवर्धन दलाल 26 रन, निर्माण जुनैजा 22 रन, यशवर्धन 27 रन, अतिरिक्त 13 रन, विकेट-अनिकेत कुमार 2/56, आदित्य 2/30, मो. इजहार 1/22, अभिषेक आनंद 1/14, अनूप कुमार 1/40