32 C
Patna
Friday, March 29, 2024

Colonel CK Naidu Trophy Bihar VS Chhattisgarh : मैच देर से शुरू होने का कारण कोहरा या पिच पर डाला गया पानी !

पटना। बिहार क्रिकेट जगत में एक बात नववर्ष 2023 के पहले दिन चर्चा में रही कि आखिर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के तहत रविवार से शुरू छत्तीसगढ़ बनाम बिहार मुकाबले देर से क्यों शुरू हुई। कई तरह की बातें विभिन्न लोगों द्वारा कही जा रही है। हालांकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने अपने न्यूज प्रेस रिलीज में कहा है कि कोहरे के कारण मैच देर से शुरू हुआ। मैच राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होना था।

खेलढाबा ने भी मामले जांच की तो पता चला कि जिस पिच पर मैच होना था उस पर पानी डाल दिया गया था। बिहार क्रिकेट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात में कोई व्यक्ति अंदर घुसा। अंदर कोई एक आदमी नहीं आया था। इन सबों की इंट्री थाना के साइड वाले गेट से हुई है। यह वाकया लगभग रात में दो से तीन बजे का है। इन लोगों ने पिच पर पानी ऐसी जगहों पर डाला था कि मैच में व्यवधान उत्पन्न हो। इससे पता चलता है कि पानी डालने वाले जानकार थे।

सुबह में पिच क्यूरेटर से लेकर अन्य लोगों ने जब पिच पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। कवर हटा हुआ था। उसके बाद इन सबों ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में दूसरे पिच को तैयार किया गया और लगभग डेढ़-दो घंटे की देर से मैच शुरू हो पाया।

इधर अपनी जायज मांगों के लिए विरोध जता रहे क्रिकेटरों का कहना है कि कोई भी क्रिकेटर ऐसी हरकत नहीं कर सकता है। हमारा विरोध भ्रष्ट सिस्टम से है खेल से नहीं। जिसने भी यह कार्य किया है वह क्रिकेट का हितैषी नहीं हो सकता है।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights