पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट में बिहार पर मेहमान टीम छतीसगढ़ ने 41 रन की बढ़त बना ली। बिहार की पहली पारी पहले दिन के नौ विकेट पर 159 रन में मात्र 1 रन जोड़ कर सिमट गई। छतीसगढ़ ने दूसरे दिन खेलते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 201 रन बना लिये हैं।
राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने सोमवार को नौ विकेट पर 159 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन मेजबान टीम का अंतिम विकेट पांच गेंदों में एक रन जोड़कर आउट हो गई। बिहार की पहली पारी 160 रन के स्कोर पर सिमट गई।
छतीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 51 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बना लिए। मौसम खराब होने के कारण मैच महज 51 ओवर का ही हो सका। दिन का खेल समाप्त होने तक विकेट पर संजीत देसाई नाबाद 66 व हर्ष साहू नाबाद 16 रन बना कर विकेट पर टिके हुए हैं। बिहार के लिए आमोद यादव व आकाश राज ने दो-दो व सूरज कश्यप ने 1 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार पहली पारी : 53.5 ओवर में 160 रन पर आलआउट, छतीसगढ़: पहली पारी : 51 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन, आयुष पांडेय 48 रन, आदित्य सिंह 19 रन, एसएस सोनी 19 रन, संजीत देसाई नाबाद 66 रन, गगनदीप सिंह 18 रन, हर्ष शुक्ला नाबाद 16 रन, बिहार गेंदबाजी आमोद यादव 2/51, सूरज कश्यप 1/32, आकाश राज 2/25