हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला जूनियर डिवीजन लीग में रविवार को खेले गए मैच में सीएनएफ क्लब ने प्रियदर्शी फाउंडेशन को 29 रन से पराजित किया।
डॉक्टर जेपी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती में खेले गए मैच में प्रियदर्शी फाउंडेशन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएनएफ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 28 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सलामी सरोज पटेल ने 39 रन और नवनीत 35 रन बनाये। प्रियदर्शी फाउंडेशन की तरफ से सूरज कुमार ने 4 विकेट, नीतीश ने 3 विकेट, हिमांशु ने 1 विकेट और अंशु ने 1 विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रियदर्शी फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज अजय के 41 रन, आदित्य के 21 रन की बदौलत टीम ने सधी हुई शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। सूरज ने 7 रन, हिमांशु ने 7 रन, अंकुश ने 8 रन, सत्यम ने 6 रन, अंशु ने 2 रन बनाए और पूरी टीम 29 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीएनएफ की तरफ से सनी ने 5 विकेट, प्रेम ने 3 विकेट, धीरज ने 1 विकेट, सरोज ने 1 विकेट लिये।
सीएनएफ के सनी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। कल दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच हाई स्कूल सिंघाड़ा में जंदाहा क्रिकेट एकेडमी और पातेपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा एवं दूसरा मैच जेपी सिन्हा स्टेडियम में रंजन क्रिकेट क्लब और सीएनएफ के बीच खेला जाएगा।