बेगूसराय। बेगूसराय क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित भगवान दत्त मेमोरियल बेगूसराय ज़िला अंडर-16 क्रिकेट लीग का खिताब छौराही की टीम ने जीता।
फ़ाइनल मुक़ाबला गढ़पुरा सीसी बनाम छौराही सीसी के बीच खेला गया। छौराही सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। छौराही की ओर से पुष्पम कुमार ने 38 एवं सुधांशु के 18 रनो के सहयोग से छौराही ने गढ़पुरा को निर्धारित 35 ओवरों में 134 रनो का लक्ष्य। गढ़पुरा की ओर से प्रियांशु दत्त एवं हर्ष ने 3-3 विकेट झटके।


जवाबी पारी में उतरी गढ़पुरा क़ी टीम यह फ़ाइनल मुक़ाबला 34 रनो से हार गया। गढ़पुरा के भानु ने 21 व प्रिंस ने 32 रन बनाए। छौराही की ओर से मनीष ने 4 व धर्मवीर ने 3 विकेट झटके। इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच मनीष पासवान को दिया गया, प्लेयर ऑफ़ द लीग आदित्या को उनके 4 मैच में 309 रन व 9 विकेट झटकने के लिए दिया गया। बेस्ट बैट्समेन का ख़िताब भानु को उनके 5 मैच में 361 रनो के लिए दिया गया। बेस्ट बॉलर का ख़िताब प्रियांशु दत्त को उनके 5 मैच में 15 विकेट झटकने के लिए दिया गया।

इस मैच में उपस्थित बेगूसराय ज़िला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महा सचिव जितेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष आप, पुरशोत्तम झा, गढ़पुरा सीसी के सचिव महेश दत्त, पूर्व क्रिकेटर अजय, अविनाश, श्री कृष्णा सीसी के सचिव, आप के ज़िला अध्यक्ष शिव दयाल राजू कुमार एवं प्रभात भारती ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।