देवघर। देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रह देवघर प्रीमियर लीग का तीसरा मैच ग्रीन चिल्ली बनाम ऑरेंज स्ट्राइकर के बीच खेला गया। ग्रीन चिली ने ऑरेंज स्ट्राइकर को बड़ी रोमांचक मैच में 3 रनों से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट खोकर 147 रन बनाया। पहले बल्लेबाजी करते करते हुए ग्रीन चिल्ली की तरफ से दीपक प्रसाद ने 25 गेंद खेलकर 4 छक्के तीन चौकों की मदद से 44 रन केशव 15 गेंद खेलकर 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। ऑरेंज स्ट्राइकर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित राज ने दो संजीव ,अनिकेत, शिवम ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑरेंज स्ट्राइकर की टीम 19 ओवर 2 गेंद में सभी विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। ग्रीन चिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शमशाद अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट के साथ 4 विकेट लिए सौरव शेखर ने तीन और अमित पाठक ने दो विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच सनराइज द्वारिका एकेडमी के डायरेक्टर ज्ञान सिंह जी के द्वारा शमशाद अहमद को शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में ए के गुप्ता एवं शशि कुमार थे और स्कोरर की भूमिका में निर्भय कुमार।
आज के मैच में क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह, राजेश सिंगारी , हिमांशु सिंह, राकेश पांडे , नवीन शर्मा ,राजेश कुमार , अमरेंद्र कुमार, रितेश कुमार, एके गुप्ता, दिनेश पंडित, ज्ञान सिंह, अनिल झा, मिंटू सिंह आदि मौजूद थे।