पटना, 16 मई। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने 25वें वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 20 मई से होने वाले सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत होने वाले विभिन्नु आयु वर्ग के मुकाबले में विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण राजधानी पटना के कासा पिकोला रेस्टूरेंट में किया गया।
ट्रॉफी का अनावरण बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के निदेशक राजेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के ब्रांडिंग एवं प्रमोशन हेड अश्वनी शर्मा, मायकैरियर व्यू के निदेशक सुनील कुमार, टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा, प्राण लाइफलॉर्ड के अभय सिंह, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के निदेशक सुमित शर्मा और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सबों का स्वागत कासा पिकोला रेस्टूरेंट के निदेशक राजेश शर्मा ने शॉल समर्पित कर दिया।
इस क्रिकेट फेस्टिवल में अंडर-12 आयु वर्ग के मुकाबले कासा पिकोला कप, अंडर-13 आयु वर्ग के मुकाबले टर्निंग प्वायंट कप, अंडर-14 आयु वर्ग के मुकाबले कैरियर व्यू कप और अंडर-15 आयु वर्ग के मुकाबले जीएनआईओटी कप के लिए खेले जायेंगे।
इस मौके पर अतिथियों ने सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह फाउंडेशन बिहार में क्रिकेट को बढ़ाने के लिए जो काम किया है वह अद्वितीय है। जहां से क्रिकेट का पहला पायदान शुरू होता है वहीं सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। इसके द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखा कर क्रिकेटर आगे बढ़ते हैं जो जिला से लेकर राज्य टीम का हिस्सा बनते हैं।
कासा पिकोला रेस्टूरेंट के निदेशक राजेश शर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि वह हमेशा सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के साथ खड़ा है।
प्राण लाइफलॉर्ड के अभय सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी की ओर से बच्चों को अल्पहार के रूप में बिस्कूट, जूस आदि दिये जायेंगे।
फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस फेस्टिवल की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। आयोजन की शुरुआत अंडर-12 आयु वर्ग से होगा। उद्घाटन कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। इसके मुकाबले अन्य जगहों पर भी खेले जायेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। सभी वर्ग में विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।
टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 और नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 पर संपर्क कर सकते हैं।