पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रही 43वीं पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का तीसरा एवम चौथा मैच आज खेला गया। तीसरा मैच वाई एसआर सी सी बनाम सी सी सी के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर वाईएसआर सीसी ने पहले बल्लेबाजी करने निर्णय किया। वाईएसआर सीसी ने 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई। वाईएसआर सीसी की तरफ से ब्रजेश ने 20 गेंद खेलकर 4 चौके और1छक्के की मदद से 31 रन और अमन दिलशाद ने 11 गेंद खेलकर 4 चौके की मदद से 22 रन बनाया जबकि सीसीसी की तरफ से रेहान खान, प्रिंस,आसिफ खान और बॉबी खान ने 2-2 विकेट प्रात किया।

120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी सी सी ने 15.1ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। सी सी सी की तरफ से बॉबी खान ने 22 गेंद खेलकर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 29 रन और अरबाज ने 22 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से 25 रन बनाया। जबकि वाई एस आर सी सी की तरफ से साहिल राज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। सी सी सी के मो बॉबी खान को हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


चौथा मैच के सी सी बनाम चिमनी बाजार के बीच खेला गया। के सी सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके उपरांत के सी सी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाया के सी सी की तरफ से दीपक ने 32 गेंद पर 12 चौके की मदद से नाबाद 55 रन और अनिमेष ने 24 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के मदद से 45 रन बनाया जबकि चिमनी बाजार की तरफ से साकिब और अकबर ने 2-2 विकेट झटके।
192 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी चिमनी बाजार ने तनवीर और अकबर की शतकीय साझेदारी के बदौलत अंतिम गेंद पर 1 विकेट से जीत दर्ज की। चिमनी बाजार की तरफ से तनवीर ने 43 गेंद खेलकर 12 चौके की मदद से 69 रन और शादाब ने 22 गेंद खेलकर 4 चौके और 4 छक्के मदद से 47 रन बनाए जबकि केसीसी की तरफ से गोलू और दीपक ने 3-3 विकेट प्राप्त किया। चौथे मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चिमनी बाजार के अकबर को चुना गया। आज के दोनों मैच में निर्णायक की भूमिका में काजल पोद्दार और शुभम थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे।
इस मौके पर पी डी सी ए सचिव जयंत कुमार”गौतम”, लीग कमिटी के शशांक शेखर”गुड्डू”, मो असीम,शरजील असर,अब्बू आलम,शिव शंकर चटर्जी,मंजर मोहसिन, उमेश कुमार सिंह”पुट्टू”,मुस्तफा कमाल राजा,दिग्विजय सिंह, अवीनिश, मो शहादत, मंटू दा, रमण कुमार मंडल, मो इरशाद, मो इश्तियाक,विजय ली और मिडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी,वरिष्ठ खिलाड़ी और सैंकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।