गंगौर हरलाखी (मधुबनी)। स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही गंगौर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मैच में बेनीपट्टी बुल्स की टीम ने जयनगर वुल्प्स की टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया।
शनिवार को खेले गए मैच में जयनगर वुल्प्स टीम के कप्तान प्रफुल्ल प्रभाकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बेनीपट्टी बुल्स की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 21ओवर में 7 विकेट खोकर 226 रन बनाया। युवराज झा 13 रन, कप्तान सरोज यादव शानदार शतक 102 रन और शिवम गुप्ता नाबाद 71 रन बनाया।

जयनगर वुल्प्स टीम के गेंदबाज प्रभात चंद्रा हैट्रिक के साथ 4 विकेट, शुभम, आदित्य और अशीम ने 1-1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए जयनगर वुल्प्स की टीम 21 ओवर में 8 विकेट खोकर 225 रन ही बनाया। कप्तान प्रफुल्ल प्रभाकर 33 रन, लक्की 30 रन, सिद्धार्थ 12 रन, अंकित मिश्रा 57 रन, गुलाब 10 रन, राज किशोर 12 रन और आदित्य सेतु नाबाद 50 रन बनाया।
बेनीपट्टी बुल्स टीम के गेंदवाज अमन झा नन्ने 3 विकेट, मुकेश 2 विकेट, गौतम , इरशाद और कप्तान सरोज यादव ने 1-1विकेट लिया।

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अनिल यादव, स्कोरर चन्दन महतो, कॉमेंटेटर विजय ठाकुर व वशिम थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरोज यादव, वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमन पाण्डेय और वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य को प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट कमिटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र किशोर ने बताया कि रविवार को झंझारपुर बनाम मधुबनी सदर टीम के बीच मैच खेला जायेगा। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव राघवेन्द्र रमन, संयुक्त सचिव देवेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, डॉ वी के यादव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।