आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ ने बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 30 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। 15 सदस्यीय टीम के चयन हेतु दूसरा मैच 18 फरवरी एवं तीसरा मैच 19 फरवरी को प्रातः 8:00 से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा।
तीस प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है
वरुण राज, अंकित राज, परमजीत कुमार सिंह, ह्रदयानंद सिंह, राहुल कुमार सिंह, आदर्श कुमार सिनह, शहबाज अनवर, रोहित कुमार, सागर तिवारी, अंकित सिंह, चंदन कुमार, आशुतोष कुमार, समरेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, मुकेश कुमार राय, कुणाल पांडेय, अभिषेक रंजन, विवेक यतार्थ, जय कुमार यादव, विशाल कुमार, विक्की कुमारी, रोहित कुमार सिंह, सौरभ जी, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, विवेक कुमार, समरवीर अनवर (विकेटकीटपर), आदित्य भारती (विकेटकीपर), शुभम कुमार (विकेटकीपर), कनिष्का हषवर्धन।


