पटना। पुरी (ओड़िशा) में होने वाली 44वीं नेशनल महिला/पुरुष साफ्टबॉल प्रतियोगिता के बिहार सॉफ्टबॉल टीम का ट्रेनिंग कैंप आगामी 16 जनवरी से आयोजित किया गया है। यह कैंप रैनबो मैदान पर लगाया जायेगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 5 से 9 फरवरी तक आयोजित होगी। इसकी जानकारी बिहार साफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने साफ्टबॉल एसोसिएशन आफ इंडिया के पत्र के आधार पर दी।
उन्होंने बताया कि इसमें बिहार की महिला-पुरुष टीम प्रतिभाग करेगी। इसके लिए दोनों वर्गों का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 16 जनवरी से राजधानी पटना के पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के बगल में स्थित रेनबो मैदान में आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 7 से 9 बजे तक राजेश कुमार चिंटू, विपिन कुमार, रवि रॉय व विजय कुमार की देखरेख में चलेगी। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का गठन किया जाएगा, जो टीम भाग लेगी।