पटना। सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने शानदार शुरुआत करते हुए खेल के दूसरे दिन बिहार ने अरुणाचल प्रदेश पर मजबूत बढ़त बना ली। बिहार ने जहां पहली पारी में 47.2 ओवर में 210 रन पर अरुणाचल को रोक कर फॉलेाअन खेले के लिए विवश कर दिया। वहीं दूसरी पारी में अरुणाचल ने दिन का खेल समाप्त होने तक 17 ओवर में 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।



गुजरात के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने अपनी पहली पारी में 113 ओवर में 544 रन बनाए। बिहार की ओर से कप्तान आकाश राज ने 195, अंकित राज ने 106, दीपक ने ने 79, कुमार राहुल ने 54 की अहम पारी खेली। अरुणाचल की ओर से सुहैल अंसारी ने 3, पार्थ व अभिषेक गोस्वामी ने दो-दो व अनुराग प्रियदर्शी व गोलो अगा ने 1-1 विकेट लिए। अरुणाचल पहली पारी 47.2 ओवर में 210 रन ही बना सका।
अरुणाचल के लिए सुहैल अंसारी ने 99 व राजेश ने 63 रन बनाए। बिहार के लिए सूरज सोनी व मयंक ने तीन-तीन और विदेश झा व अंकित राज ने दो-दो सफलताएं हासिल की। दूसरी पारी में अरुणाचल के लिए स्टंप तक नबाम टाटू नाबाद 33 व निष्कर्ष सिंह 33 रन बनाकर विकेट पर बने हुए है. बिहार की ओर से सूरज सोनी ने दो विकेट चटकाए।