पूर्णिया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन का मैच कल गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए पूर्णिया जिला की टीम घोषित कर दी है। पूर्णिया क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयंत कुमार “गौतम” ने एक बैठक कमिटी ऑफ मैनेजमेंट जिसमे डॉक्टर पी के सिंह, विजय कुमार, मंजीत राज, शरजील असर, विमल मुकेश, मो आसिम और पंकज कुमारी शामिल थी और सबके सहमति से इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए मो नैयर अली, निशांत सहाय, दिग्विजय सिंह, विमल मुकेश, इश्तियाक अहमद, चित्रांश विजय ली, अभिषेक ठाकुर, रोहित और आसिम को विभिन्न कमिटी के लिए चुना गया। इसके बाद आज पूर्णिया टीम की घोषणा की गई। इस 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई अभिषेक कुमार बाबू की कप्तानी के रूप में करेंगे जबकि उपकप्तान सैफ खान को होंगे।
पूर्णिया की टीम इस प्रकार है
श्रवण निग्रोध, जियाउल हक, अभिषेक कुमार बाबू, शिशिर साकेत, आकिब रजा, अभिषेक चौधरी, विजय भारती, विजय कुमार ,अमित कुमार, वाचस्पति, सैफ खान, राहुल सिंह, चेतन, रितिक कुमार साह, सक्षम सिंह, रितिक कुमार गोलू, राज सिंह नवीन, नील शेखर,राजीव कुमार झा और अनुरंजन है। टीम कोच शशांक शेखर”गुड्डू” को और टीम मैनेजर अवनीश को बनाया गया ।इस टीम के मुख्य चयनकर्ता मुस्तफा जमाल राजा,शरजील असर और चित्रांश विजय थे। सीमांचल जोन के सभी मैच को यूट्यूब चैनल सुशांत ब्लास्टर पर लाइव किया जाएगा।


