पटना। डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में सम्पन्न हुए ऑल इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी आमंत्रण बटरफ्लाई फाउंडेशन बिहार की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में पुडुचेरी को 21 रनों से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते बटरफ्लाई फाउंडेशन बिहार की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए जिसमें सुषमा ने 23, तंजीला ने 19 रनों का योगदान किया।
जवाबी पारी खेलते हुए पुडुचेरी की टीम 17.5 ओवर में 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में बटरफ्लाई फाउंडेशन की ओर से सिमरन ने 14/3,पूजा ने 17/2 व मुस्कान ने 21/ 2 विकेट प्राप्त किया।
बटरफ्लाई फाउंडेशन की महिमा क्रिकेट टीम को विजेता बनने पर पटना नगर निगम वार्ड 21 की वार्ड पार्षद स्वेता रंजन,बटरफ्लाई फाउंडेशन बिहार के निदेशक आशीष नंदन,पूर्व क्रिकेटर व कॉमेंटेटर सुरेश कुमार मिश्रा ‘पिंकू’,बाउल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार,समाजसेवी रणधीर कुमार ने बधाई दी है