25 C
Patna
Friday, March 29, 2024

बाबू एफसी फाउंडेशन ने ‘जो पढ़ेगा वही खेलेगा’ नाम के नए प्रोजेक्ट को किया लांच

मुजफ्फरपुर। जिला के सकरा प्रखंड के केशोपुर में रविवार को बाबू एफसी फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन सोनू बाबू ने एक नई परियोजना लंच की है जिसका नाम “जो पढ़ेगा वही खेलेगा” रखा गया है। इसके अंतर्गत बाबू एफसी के सारे खिलाड़ियों को प्रत्येक रविवार को ग्लोबल पब्लिक स्कूल केशोपुर के सहयोग से मुफ्त में अंग्रेज़ी की शिक्षा दी जाएगी।

इससे पहले बाबू एफसी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने वर्चुअल तरीके से “जो पढ़ेगा वही खेलेगा” परियोजना का उद्घाटन किया, साथ ही अपने चंद मिनटों की भाषण में संस्था के सभी खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया है एवं बताया कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई बहुत ही जरूरी है। बीएफए सचिव ने बताया कि बाबू एफसी की तरफ से यह जो शुभ कदम उठाया गया है यह आजतक बिहार फुटबॉल के इतिहास में पहली बार हो रहा है जो काफी ही अलग एवं स्वागत योग्य है।

अंत मे बाबू एफसी के शिक्षा प्रोग्राम के निदेशक रोहित कुमार एवं चेयरमैन सोनू बाबू को शुभकामनाएं दी। इसके बाद पेफी बिहार के महासचिव कुमार आदित्य ने अपने संबोधन में बाबू एफसी के सभी खिलाड़ी एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल के साथ पढ़ाई की महत्ता को समझाया कि पढ़ाई कितनी महत्वपूर्ण मायने रखती है हमारे पर्सनाल्टी डेवलपमेंट में।

बाबू एफसी फाउंडेशन के शिक्षा से जुड़े सभी कार्यक्रम ग्लोबल पब्लिक स्कूल केशोपुर एवं केडीएस क्लासेज पिपरी की देखरेख में होगी। इन दोनों संस्था के निदेशक क्रमश: रोहित कुमार एवं दीपक कुमार को बाबू एफसी के शिक्षा कार्यक्रम का निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं परियोजना के उद्घाटन समारोह में बाबू एफसी के तमाम अधिकारी मौजूद थे जिसमें उपाध्यक्ष महेश राय, सचिव अशोक राय,निदेशक तरुण प्रकाश ,प्रबंध निदेशक राजा बाबू मैच कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार, हर्ष ,मनीष एवम अजिताभ शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights