पटना। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में बिहार सेन्ट्रल स्कूल ने गुरुकुल स्पोर्ट्स फाउंडेशन को पांच विकेट से हराया। लगातार तीन जीत हासिल कर बिहार सेंट्रल स्कूल ने ग्रुप ए से फाइनल में प्रवेश किया।
बिहार क्रिकेट संघ और पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टॉस बिहार सेन्ट्रल स्कूल की टीम ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बॉलिंग करते हुए बिहार सेंट्रल स्कूल की टीम ने गुरुकुल स्पोर्ट्स फाऊंडेशन को 24.5 ओवर में 123 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
जबाब में उतरी बिहार सेन्ट्रल स्कूल की टीम 17.2ओवर में 5 विकेट खोकर 126 रन बना कर मैच जीत लिया और इस मुकाबले में आशीष आकाश ने सिर्फ 7 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच आशीष आकाश अर्चना कुमारी के द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
गुरुकुल स्पोर्ट्स फाऊंडेशन : 123/10(24.5ओवर), कुमार शुभम 40, विकास कुमार 26, रणधीर 17, आशीष आकाश 5/34, सुधांशु कुमार 2/17, चैतन्या 2/11,
बिहार सेन्ट्रल स्कूल : 126/05 (17.2ओवर), कार्तिक यादव 41, चैतनिया 24, ऋतिक रौशन 30, अमन गुप्ता 4/44, हर्ष राज 1/6