पटना जिला क्रिकेट संघ (सचिव गुट) द्वारा आयोजित लीग मैच में आज का मैच रेनबो.सी.सी. और कंकरबाग.सी.सी के बीच गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम (मसौढ़ी) में खेला गया। रेनबो.सी.सी की टीम ने अनीक राज के धमाकेदार शतक के बदौलत कंकरबाग.सी.सी की टीम को 224 रनों से पराजित किया।
आज के मैच में रेनबो.सी.सी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये अनीक राज के धमाकेदार शतक और राजीव कुमार अर्धशतक के बदौलत 32 ओवर्स में 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
रेनबो.सी.सी की ओर से अनीक राज ने शुरू से लेकर अंत तक बल्लेबाजी किये और 93 गेंदों में शानदार 148 रन की पारी खेली जिसमे 26 खूबशूरत चौके और 2 छक्का शामिल था। अनीक राज ने गेंदबाजी में भी शानदार 3 विकेट झटके।
उनके साथ मे राजीव कुमार ने भी 45 गेंदों में 53 रनों की पारी खेले जिसमे 9 चौके शामिल थे।
कंकरबाग.सी.सी की ओर से ओम प्रकाश ने 7 ओवर्स में 62 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में कंकरबाग.सी.सी की टीम 19वे ओवर्स में 93 रनों पे सिमट गयी।
कंकरबाग.सी.सी की ओर से धीरज ने सर्वाधिक 16 रन बनाये।
रेनबो.सी.सी की ओर से गेंदबाजी में अनीक राज ने 5 ओवर्स में 16 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये।
अनीक राज को शानदार शतकीय पारी के लिये मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
स्कोरकार्ड:- रेनबो.सी.सी:- 317/8 (32) ओवर्स
अनीक राज:- 148 रन (93 गेंद) 26 चौका 2 छक्का
राजीव कुमार:- 53 रन (45 गेंद)
पीयूष मिश्रा:- 37 रन (17 गेंद)
ओम प्रकाश:- 7 ओवर 62 रन 2 विकेट
कंकरबाग.सी.सी:- 93/10 (18.1ओवर्स)
धीरज:- 16 रन (6 गेंद)
वरुण गोवर्धन:- 15 रन (22 गेंद)
अनीक राज:- 5 ओवर 16 रन 3 विकेट
प्रशांत कुमार:- 6 ओवर 38 रन 3 विकेट
आयुष राज:- 4 ओवर्स 24 रन 2 विकेट
25 जून:- जे.पी.सी.सी vs विजयनारायन एलेवन
26 जून:- रैनबो.सी.सी vs क्रिसेंट.सी.सी