अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी अररिया जिला क्रिकेट लीग मंगलवार को खेले गए मैच में एंबीशन क्रिकेट क्लब ने एमएस सीसी को 1 रन से हराया।
स्थानीय नेताजी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस एंबिशन क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एंबिशन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में सभी विकेट खो कर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। एंबिशन क्रिकेट क्लब की ओर से अभिजित ने 58 रन, नूरुल्ला ने 27 रन और अरविंद ने 20 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।

एमएस सीसी की ओर से भास्कर ने 3 विकेट, राज और नंदन ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी खेलने उतरी एमएस सीसी के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और 30 ओवर में 8 विकेट खो कर 172 रन ही बना पाई। एम एस सीसी की ओर से सात्विक ने 73, राज ने 22 और रोणित ने 17 रन बनाए। एंबिशन क्रिकेट क्लब जोकि के गेंदबाज टीपू और नूरुल्ला ने 2-2 विकेट लिए।

मैच के अंपायर जयप्रकाश गुप्ता और अनामी शंकर थे स्कोरिंग गौरव झा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अररिया सुशील प्रताप सिंह और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिकटी नवीन कुमार यादव थे। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के कॉउंसलर ओम प्रकाश जायसवाल, अमित सेनगुप्ता, सत्येंद्र शरण, रवि शंकर दास, अश्विनी कुमार, मनीष मन्नू, तनवीर आलम, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
