24.1 C
Patna
Thursday, March 30, 2023

पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में बेथल क्रिकेट एकेडमी व चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू विजयी

मोतिहारी। स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर चल रही पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण( डिविजन-A पूल-A) के मैच(30 ओवर) में बेथल क्रिकेट एकेडमी ने हॉक्स क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के आशीष कुमार को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के बी जमा सिद्दक्की व इंद्रमोहन रहे जबकि स्कोरर की भूमिका प्यारे ने निभाया।

संक्षिप्त स्कोर

हॉक्स क्रिकेट क्लब-345/4(30)
(बल्लेबाज वसीम-103,हिमांशु-78,नंदन-57,शिवम-44 रन गेंदबाज आशीष-49/2,मधु-38/1)

बेथल क्रिकेट एकेडमी-347/6(28)
(बल्लेबाज आशीष-113,वरुण-123,एस. बिहारी-29 रन गेंदबाज नंदन-55/2,शिवम-26/1)

ग्राउंड-3 पर हुए डिवीजन-A पूल-B के मुकाबले(30 ओवर) में चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू ने राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हरा दिया।मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अमन को मिला।अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के प्रकाश रंजन सिंह व अमन सिंह रहे।स्कोरर की भूमिका निखिल कुमार सिंह ने निभाया।

संक्षिप्त स्कोर

राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब-113/10(25.2)
(बल्लेबाज अंबेश-26,मणिकांत-26,आयन-12 व अतिरिक्त-23 रन गेंदबाज अमन-23/4,रवि-15/2)

चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू-116/4(27.2)
(बल्लेबाज अनीश-19,रवि-18,रिषु-18,अतिरिक्त-23 रन गेंदबाज जीनियस-25/2,तुषार-14/1)

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-1 पर पहले मुकाबले में हॉक्स क्रिकेट क्लब और चम्पारण क्रिकेट क्लब आमने-सामने होंगी। वही ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में चकिया क्रिकेट क्लब रेड और रक्सौल क्रिकेट एकेडमी की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।

मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर सह ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय,कन्वेनर मुरलीधर सिंह,सदस्य मो.आलम,वेदप्रकाश,मो. कुद्दुस मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,गुलाब खान सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles