पटना। राजधानी के वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में चल रहे पीएसएफए बेबी लीग फुटबॉल में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ने डीपीएस बी को 2-0 से पराजित किया। अन्य मुकाबले में डीपीएस वन डे लिटरा वैली पृथ्वी हाउस को 2-1 से मात दी। एक अन्य मैच में अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी को डीपीएस A के हाथों 1-0 से हार खानी पड़ी।