जमुई। जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज के मैदान में खेले जा रहे जमुई जिला क्रिकेट लीग के ग्रुप ए के मैच में एसीसी बुकार की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए नवज्योति क्रिकेट क्लब झाझा को 39 रनों से हरा दिया।
रविवार को खेले गए मैच में एसीसी क्रिकेट क्लब बुकार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और 27.4 ओवर में आल आउट होकर 166 रन बनाए। सोनू ने 38 रन, दीपक में 22 रन तथा शाहनवाज ने 13 रनों का योगदान किया। नवज्योति क्रिकेट क्लब झाझा की ओर से सिद्धार्थ ने 5 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट, सोनू ने 5 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट तथा राहुल ने 5 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवज्योति क्रिकेट क्लब झाझा उस समय तक मैच में बनी रही जब तक 47 रन बनाने वाले उसके बल्लेबाज राहुल क्रीज पर डटे रहे। उसके अलावा नीतीश ने 11 रनों का योगदान किया। कोई अन्य बल्लेबाज उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सका इस तरह नवज्योति क्रिकेट क्लब झाझा ऑल आउट होकर मात्र 127 रन बना सकी।
उसकी ओर से शहनवाज ने 24 रन देकर दो विकेट, अरमान भगत ने 7 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट तथा लक्की ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहनवाज को दिया गया। इस तरह एसीसी क्रिकेट क्लब बुकार ने 39 रनों से मैच को जीत लिया। मैच में अंपायर की भूमिका में तौफीक तथा सचिन थे जबकि स्कोरर का काम सुमन राज ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सचिव इमरान अख्तर खान समेत कई पदाधिकारी, खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे।