पटना, 15 मई। अक्सर आप सुनते या पढ़ते होंगे कि किसी परीक्षा में तय अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा अभ्यर्थी बैठकर परीक्षा दे डाली। कुछ ऐसा ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल रहे बीसीए श्यामल सिन्हा मेंस अंडर-16 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पाटलिपुत्र जोन में हुआ है। इसकी चर्चा जोरों पर है। यह वाकया हुआ जहानाबाद बनाम वैशाली के मैच में।
जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद बनाम वैशाली के मैच के दौरान एक अभ्यर्थी (नाम नहीं दिया जा रहा है) की जगह अयान चौधरी नामक खिलाड़ी खेल गया। ऐसा भी नहीं है कि अयान चौधरी नामक खिलाड़ी का जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इस खबर को इस टीम के खिलाड़ियों ने भी दबी जुबान से पुष्टि की। स्कोर बोर्ड पर निबंधित प्लेयर का नाम है पर उसकी जगह खेला अयान चौधरी नाम का प्लेयर।
मिल रही जानकारी के अनुसार इस टीम में बाहरी प्लेयरों की भी इंट्री हुई है। ये बाहरी प्लेयर गाजियाबाद के बताये जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के ऊपर इस तरह के आरोप लगे हैं। इसके पहले अंडर-19 मेंस कैटेगरी में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के बाद तो कई मामले सामने आये थे जिसमें जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के लोगों ने अपने अध्यक्ष पर कई आरोप लगाये थे।
क्रिकेट जानकारों का कहना है कि मैच स्थल पर फोटो सहित वाला टीम का कोई डाक्यूमेंटस नहीं रहता है इसीलिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा वहां नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल करना संभव नहीं है। अगर ऐसी घटना घटी है तो आगे से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को इस पर ध्यान देना चाहिए।
इस संबंध में जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विश्वास ने कहा कि यह सब गलत चर्चा है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ में एकजुटता कायम है।