पटना। गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल की तलवारी स्पर्धा के पुरुष फाउल व्यक्तिगत स्पर्धा में बिहार के हर्ष राज की चुनौती समाप्त हो गई।
टीम के कोच श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि हर्ष राज ने नॉकआउट दौर में प्रवेश किया था पर वहां उत्तराखंड के एल तोबां सिंह से हार खानी पड़ी।
इस स्पर्धा के पूल ए के पांच लीग मैचों में से चार में हार खानी पड़ी थी। बिबिश ने हर्ष राज को 5-4, विक्की थोकचोम ने हर्ष राज को 5-3, हरियाणा के देवराज ने हर्ष राज को 5-3, गुजरात को एम गोहिल ने 5-2 से हराया। छत्तीसगढ़ के अहेर तुषार रावसाहेब को 5-3 से हराया।