पटना, 6 जून। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ पटना के तत्वावधान में वेव ताइक्वांडो एकेडमी ( WaveTaekwondoAcademy) की मेजबानी में आगामी 7 जून को 30वीं पटना जिला क्योरुगी एवं 10वीं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन स्थानीय जय मुनेश्वरी उत्सव हॉल, रोड नंबर-23, राजीव नगर, में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पटना जिले के 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे, जो आत्म-रक्षा, अनुशासन और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे।
7 जून को सुबह दस बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा करेंगे। इस मौके पर रविशंकर सहाय (सेवानिवृत निरीक्षक लेखा, सचिवालय), शैलेन्द्र कुमार राय (रजिस्ट्रार, रियल एस्टेट अपीलीय न्यायाधिकरण, बिहार), राकेश कृष्ण जमुआर (क्लस्टर मैनेजर, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, बिहार) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
शाम को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में बटेश्वर नाथ पांडेय (न्यायिक सदस्य, रियल एस्टेट अपीलीय न्यायाधिकरण, पटना) मुख्य अतिथि होंगे जबकि शैलेन्द्र कुमार राय (रजिस्ट्रार, रियल एस्टेट अपीलीय न्यायाधिकरण, बिहार) और पटना साई सेंटर के प्रभारी सोमेश्वर राव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ पटना के अध्यक्ष अशोक कुमार ने दी। आयोजन का संचालन वेव ताइक्वांडो एकेडमी (Wave Taekwondo Academy)के संस्थापक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन जिले के युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

