पटना। वेलेंटाइन डे के मौके पर मंगलवार को पटना वीमेंस कॉलेज में 20वीं वेलेंटाइन थ्रोबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। पटना वीमेंस कॉलेज की दो टीमें और एक टीम मगध महिला कॉलेज की थी। प्रतियोगिता का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संस्थापक सचिव नीरज कुमार पप्पू ने किया। इस मौके पर कॉलेज की एचओडी मंजूला, स्पोट्र्स टीचर श्वेता, कैबिनेट की अन्य सदस्य मौजूद थीं। फाइनल में पटना वीमेंस कॉलेज ने मगध महिला कॉलेज को पराजित किया। पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से जाह्नवी शर्मा, प्रीति कुमारी, वेनजर, प्राची, रिया, शांभवी, रश्मि, खुशी, वर्षा जबकि मगध महिला कॉलेज की टीम में शिल्पी, स्नेहा, रिया, प्रियंका, प्रज्ञा श्रीवास्तव और प्रगति राज शामिल थीं।





