पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल (ए) में वेस्ट जोन सेंट्रल जोन को 9 विकेट से पराजित किया।
जेपी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती वैशाली में आज पूल ( ए) की टीम सेंट्रल जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन की पूरी टीम 30.3 ओवरों में 113 रन पर सिमट गई। जितिन कुमार ने 24 रन और विकास कृष्णा ने 23 रन का योगदान दिया।
जबकि वेस्ट जोन के गेंदबाज विकास यादव ने 21 रन देकर सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया वहीं रोमी कुमार ने दो विकेट, विनय और धीरज को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन के बल्लेबाजों ने 1 विकेट खोकर 25.4 ओवरों में 114 रन बनाकर विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाज अजय सिंह ने 45 रन का योगदान दिया जबकि शिवम कुमार 53 रन और आयुष श्रीवास्तव 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। सेंट्रल जोन के एकमात्र सफल गेंदबाज नटवर सिंह भूमि ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
पूल (ए) में कल दिनांक 17 अप्रैल को नॉर्थ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन ब्लू के बीच मुकाबला जेपी सिंह स्टेडियम भगवानपुर रत्ती वैशाली में खेला जाएगा।
जबकि पूल (बी) में कल 17 अप्रैल को खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया है और पुनः 18 अप्रैल को गया खेल परिसर गया में ग्रीन जोन बनाम साउथ जोन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
सेंट्रल जोन : 30.3 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट जितिन कुमार 24,अर्णव किशोर 19,विकास कृष्णा 23,रोमी कुमार 2/23,विकास यादव 4/21, विनय कुमार 1/3, धीरज 1/8
वेस्ट जोन : 25.4 ओवर में 1 विकेट पर 114 रन, अजय सिंह 45, शिवम सिंह नाबाद 53, आयुष श्रीवास्तव नाबाद 11, नटवर सिंह भूमि 1/29



