पटना। टी एन मिश्रा स्मृति मीडिया कप का उद्धघाटन बिहार क्रिकेट के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद, पूर्व क्रिकेटर रामकुमार, पूर्व क्रिकेटर सह कोच राजेश चौधरी और पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर किया। इस मौके पर टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोशिएशन के निदेशक निधि कुमारी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और स्वर्गीय मिश्रा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
प्रतियोगिता का पहला मैच हिंदुस्तान और दैनिक भास्कर के बीच हुआ टॉस जीतकर भास्कर के कप्तान ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हिंदुस्तान की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 133 रन 3 खिलाड़ी के नुकसान पर बनाया। चैतन्य ने 15 बॉल में 55 रन, अपूर्व ने 31 बॉल में 30 रन, रविन्द्र वर्मा ने 21 बॉल में 17 रन बनाए। जबाब में भास्कर की टीम ने 73 रन 9 खिलाड़ी के नुकसान पर बनाए। अमरेंद्र ने अपनी पारी से कुछ आस जगाई पर 22 पर नाबाद लौटे। हिंदुस्तान के रविशंकर के आगे घुटने टेक दिए जिन्होंने 13 रन पर 4 सफलता अर्जित की और अपनी टीम के हीरो बने।
वही दूसरे मैच में VKS ने प्रभातख़बर को 6 विकेट से हराया। जीत के नायक vks के सर्वेश बने। प्रभात खबर ने निर्धारित 12 ओवर में 102 रन बनाए जिसमें पीयूष ने 49 रन जबकि 22 रन मनीष ने बनाए। जबाब में VKS ने 11 ओवर में 103 रन बनाए। सर्वेश ने 25 बाल में 53 रन बनाए और अपनी टीम को विजय दिलाई। कल का फाइनल मैच हिंदुस्तान का VKS के बीच खेला जायेगा।