30 C
Patna
Thursday, April 25, 2024

एसडीवी पब्लिक स्कूल कुरथौल ग्राउंड पर तीनदिवसीय क्रिकेट मैच कल से

पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में कल से लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी याद में एसडीवी पब्लिक स्कूल, कुरथौल के खेल मैदान पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी मैच एसपीसीए हार्डिंग पार्क और एसपीसीए एसडीभी शाखा के बीच टर्फ विकेट पर  खेला जाएगा।

जिसकी जानकारी देते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक प्रशिक्षु डॉ सनी कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी मैच के माध्यम से खिलाड़ी देश की आम-आवाम से अखंड भारत के नायक भारत रत्न “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी” की जीवनी और उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए आग्रह करेंगे। सहायक कोच सनी सिंह ने कहा कि यह तीन दिवसीय मुकाबला बीसीसीआई के नियमानुसार खेला जाएगा।  जिसमें प्रत्येक दिन 90 ओवर का खेल होना सुनिश्चित है। इससे खिलाड़ियों को हौसला बढ़ेगा और उनके अंदर टेस्ट मैच खेलने का अनुभव प्राप्त होगा। जिससे आने वाले दिनों में खिलाड़ियों का इसका विशेष लाभ भी मिलेगा। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी आने वाले दिनों में इस प्रकार का टेस्ट सीरीज निरंतर कराने के लिए प्रयासरत है। जिससे खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर मिल सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights