39 C
Patna
Thursday, April 25, 2024

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का बज गया बिगुल, चुनाव 25 सितंबर को

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आज वार्षिक आम सभा की बैठक राजधानी पटना के द गोल्डन सनराइज होटल में संपन्न हुई।

उसके ठीक बाद सदन के सदस्यों के समक्ष बीसीए के इलेक्ट्रोल ऑफिसर डॉक्टर. एम. मोदस्सीर (रिटायर्ड आईएएस) के नेतृत्व वाली कमेटी ने आज दिनांक 28 अगस्त से बीसीए चुनावी प्रक्रिया की घोषणा कर दी जो 25 सितंबर 2022 को संपन्न होगी।

आज सर्वप्रथम बीसीए से मान्यता प्राप्त सभी 38 जिला संघ के पदाधिकारियों ने सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न बिंदुओं पर अपना विचार व्यक्त करते हुए सदन के एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई।

सदन की बैठक खुशनुमें माहौल में संपन्न हुआ जिसमें कई जिला संघों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। उपस्थित सदन के सदस्यों ने ध्वनि मत से आज के एजेंडों पर सहमति जताई।

जबकि लंबे समय से बिहार क्रिकेट संघ के विकास में अपना अविस्मरणीय योगदान देने वाले पूर्व पदाधिकारियों में शामिल जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के विनोद कुमार सिंह, शेखपुरा जिला के गंगा यादव व मदनलाल यादव, भागलपुर के आनंद मिश्रा, नालंदा जिला के अनंत कुमार सहित अन्य को बीसीए अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, संयुक्त सचिव शंकर देव चौधरी, पूर्व क्रिकेटिंग इंचार्ज सह जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, सीईओ मनीष राज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights