33 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय के मनीष पासवान की शानदार गेंदबाजी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर- 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट सेंट्रल जोन का अंतिम मुक़ाबला बेगूसराय एवं खगड़िया के बीच टाउनशिप स्टेडियम में खेला गया। बेगूसराय की टीम ने एकतरफा मुकाबले में इस मैच में खगड़िया को 10 विकेट से हरा दिया। खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निलेश के 11 रन एवं प्रिंस के 10 रन की बदौलत मात्र 15.4 ओवर खेलकर 42 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बेगूसराय की तरफ से घातक गेंदवाजी करते हुए मनीष पासवान ने 6, पृथ्वीराज ने 3 एवं अविनाश ने 1 विकेट झटके। बहुत ही आसान सा लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय टीम ने कप्तान सह सलामी बल्लेबाज पृथ्वीराज के मात्र 13 गेंद पर खेले गये धुआँधार नाबाद 39 रन एवं जयंत के नाबाद 04 रन की बदौलत आसानी से मात्र तीन ओवर में ही दस विकेट से मैच जीत लिया।

बेगूसराय टीम ख़तरनाक लेफ्ट आर्म स्पिनर मनीष पासवान को ज़बरदस्त गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इस टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के संयोजक ललन लालित्य ने दिया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमिटी के चेयरमेन मृ्त्युंजय कुमार वीरेश, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, शोभित कुमार, बेगूसराय टीम के कोच मुरारी कुमार मौजूद थे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल अंपायर वेद प्रकाश एवं अमित रंजन निर्णायक की भूमिका में थे। मैच का ऑनलाइन लाइव स्कोरिंग राम कुमार एवं ऑफलाइन स्कोरिंग जीतू कुमार कर थे। मैच का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश, रविंदर सिंह, ललन लालित्य और मुकेश कुमार पप्पू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights