पटना। स्थानीय मोइनुलहक स्टेडियम पटना में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में मधुबनी जिला की टीम ने सुपौल जिला की टीम को 4 विकेट से हराया।
रविवार को खेले गए मैच में सुपौल जिला की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 49 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुशांत मिश्रा ने 32 रन, अमन ने 14 रन, अंकित ने 5 रन, आशीष ने 3 रन, विरेन्द्र ने 7 रन, वरुण राज ने 4 रन, प्रभात ने 4 रन, शादिक राजा ने 8 रन, रौशन ने नाबाद 36 रन और निशांत 23 रन बनाया।
मधुबनी जिला टीम के कुमार तेजस्वी 9 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट, कप्तान आदित्य राज ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट, चन्द्रेश ठाकुर ने 10 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट, मुहम्मद ईरशाद ने 7 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट और प्रियांशु मिश्रा ने 8 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी जिला की टीम 34 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। मधुबनी जिला टीम के बल्लेबाज अभिनव शांडिल्य ने 26 रन, शिवम भारद्वाज ने 5 रन, कप्तान आदित्य राज ने नाबाद 66 रन, चन्द्रेश ठाकुर ने 11 रन, आयुष कुमार ने 23 रन, गौतम ने 2 रन और मुहम्मद ईरशाद ने नाबाद 6 रन बनाया।
सुपौल जिला टीम के गेंदबाज रौशन कुमार ने 10 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट और निशान्त कुमार ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी जिला टीम के कप्तान आदित्य राज को प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर राजीव नन्दन सिंह व संजय कुमार, स्कोरर रोहित कुमार थे।
मधुबनी जिला टीम के लगातार दूसरी जीत पर मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, टीम मैनेजर जितेन्द्र किशोर, राहुल मेहता, टीम कोच अनिल कुमार सोनू, गौरव कुमार पम्मी, मुहम्मद कादिर, बिनोद दत्ता, चंदेश्वर मिश्रा, पवन झा, संजीब झा, अमर जी, अर्जुन सिंह, संजीब सिंह, मिहिर झा, मुखिया अजय झा, राजेश कुमार, मुराद खान, धीरेन्द्र मिश्रा, ओम शुभांगम, संजय चौधरी, चन्दन कुमार , दिलीप सिंह, आलोक तिवारी सहित अन्य ने शुभकामनाएं और बधाई दिया है।




