मधेपुरा। नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के तत्वावधान में बी एन मंडल स्टेडियम एवं बी पी मंडल इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। समापन समारोह के मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज सह जिला नजारत उप समाहर्ता संजीव कुमार तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल से हम स्वस्थ रहते हैं जब तक हम खेलेंगे नहीं तब तक हम स्वस्थ नहीं रह सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटी मैनेजर तरुण कुमार ने कहा कि मधेपुरा खेल के क्षेत्र में मधेपुरा बिहार में अपना अलग पहचान है। हमें अनुशासित होकर के लेनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक हुस्न जहां ने की। वहीं मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि मधेपुरा जिला में ग्रामीण इलाके में प्रतिभा की कमी नहीं है हम सभी को ग्रामीण इलाके के भी खिलाड़ियों को खेल में प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव अमित कुमार आनंद, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव शंभू स्वर्णकार,निर्णायक की भूमिका में शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक प्रेम कुमार,गोरी कुमार, आनंद कुमार, गुलशन कुमार,राहुल कुमार,नीरज कुमार,कुंदन कुमार, जय कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई।
परिणाम की जानकारी देते हुए मधेपुरा जिला नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सौरव कुमार ने बताया कि लंबी कूद में प्रिया कुमारी कुमारखंड प्रथम, अनु कुमारी मधेपुरा द्वितीय, कल्पना कुमारी मुरलीगंज तृतीय हैं। ऊंची कूद में रोनक राज, अजय कुमार द्वितीय, दीपांशु कुमार तृतीय बालिका वर्ग में प्रिया पल्लवी, बादल प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय, अनु कुमारी तृतीय रहे।
कबड्डी बालक वर्ग में मधेपुरा की टीम ने 56 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि मुरलीगंज की टीम ने 38 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा वहीं बालिका वर्ग में मधेपुरा की टीम ने 30 अंक प्राप्त कर विजेता रहे जबकि बिहारीगंज की टीम ने 25 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही।
खो-खो बालिका वर्ग में विजेता सिंघेश्वर की टीम रही उपविजेता बिहारीगंज की टीम रही खो-खो बालक वर्ग में मधेपुरा विजेता रही मुरलीगंज विजेता रही बैडमिंटन में सुरुचि कुमारी प्रथम राखी कुमारी द्वितीय बबली कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की वहीं बालक वर्ग में दिनेश कुमार प्रथम सुगंध कुमार द्वितीय और नीरज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया