बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर खेलते हुए सत्येंद्र ने नाबाद 143 रन की शतकीय पारी खेली वहीं कृष्णा अर्क ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 25 रन बनाये और चार विकेट भी चटकाये।

सोमवार को खेले गए मैचों में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 68 रन और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 142 रन से हराया।
बरौनी क्रिकेट मैदान
इस मैदान पर खेले गए मैच में बेगूसराय क्रिकेट क्लब के कप्तान सुमित ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की तरफ से सत्येंद्र सिंह सिंह ने शानदार शतक लगाते हुये 100 बाल पर 17 चौके व 4 छक्कों की मदद की मदद से 143 रन बनाए। आदित्य ने 39 रन का योगदान दिया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में 4 विकेट पर 273 रन बनाने में सफल रही। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से मुरारी, प्रेम रंजन पाठक, सार्थक कुमार, राहुल कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से मुरारी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुये 60 रन बनाये। वही दिलजीत 41 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम 34.4 ओवर में 10 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से आंजिक्य ने 4 और शांतनु और आदित्य ने 3-3 विकेट लिये।
मैन ऑफ़ द मैच सतेंद्र सिंह रहे।

ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान
बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की तरफ से सरवन अर्क और अंकित राज ने शानदार अर्धशतक लगाते हुये 50-50 रन बनाए जिसकी मदद से बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 192 रन बनाने में सफल रही। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से इम्तियाज आलम ने 2 विकेट और भाष्कर ने 3 विकेट अपने नाम किये।

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से इम्तियाज ने 16 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 16.4 ओवर में 50 रन पर ही सिमट गई। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर कृष्णा अर्क ने 4 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच कृष्णा अर्क रहे।