36 C
Patna
Friday, April 19, 2024

पूर्वी चंपारण फुटबॉल जगत के सरताज थे सरदार अमृत सिंह ‘विक्की’

शबा परवीन

मोतिहारी। स्व. सरदार अमृत सिंह विक्की। चंपारण फुटबॉल का सरताज। इस शख्स ने इस इलाके में फुटबॉल को एक पहचान दी। तो आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में।

पूर्वी चंपारण जिला के चकिया अनुमंडल निवासी अमृत सिंह विक्की एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने कीचड़ में कमल खिलाने का काम किया। न केवल चकिया बल्कि पूर्वी चंपारण जिला में फुटबॉल का बेहतर माहौल कायम किया था इस शख्स ने। चकिया जैसे छोटी जगह पर फुटबॉल एकेडमी की स्थापना की। नाम था चकिया फुटबॉल एकेडमी।

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान स्व. सी प्रसाद के साथ स्व. सरदार अमृत सिंह विक्की।

विक्की मशहूर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष, रिपब्लिक शील्ड फुटबॉल के अध्यक्ष, रणधीर वर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सचिव, पूर्वी चंपारण खेलकूद संघ के सदस्य, बिहार महिला फुटबॉल संघ के आजीवन सदस्य तथा चकिया फुटबॉल एकेडमी के सचिव थे। विक्की की देखरेख में चकिया स्पोर्टिंग क्लब व चकिया फुटबॉल एकेडमी जिला फुटबॉल लीग का चैंपियन तो बना ही। साथ ही उत्तर बिहार के कई प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब रहा। चकिया में फुटबॉल आयोजन के दौरान विक्की ने झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नेपाल और बिहार की मशहूर फुटबॉल टीमों को आमंत्रित किया।

46वीं मोइनुल हक राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण के मैच, सातवीं बिहार राज्य महिला खेलकूद महोत्सव के अंतर्गत हॉकी का मैच चकिया के गांधी मैदान में आयोजित हुए थे जिसमें विक्की ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा लिया।

तीन दिवसीय राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चकिया में हुआ जिसमें मणिपुर, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और बिहार की टीम ने भाग लिया था। इस आयोजन में विक्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चौबा देवी (मणिपुर) और रीता कुल्लू (बिहार) के खेल देखने का मौका चकिया के दर्शकों को मिला।

सरदार अमृर सिंह विक्की हालांकि खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन खेल और खिलाड़ियों के वह बिल्कुल दीवाने थे। पूर्वी चंपारण में जब भी कोई फुटबॉल टीम आती तो सरदार अमृत सिंह विक्की खिलाड़ियों की जबर्दस्त खातिरदारी करते थे।

सरदार अमृत सिंह विक्की ने चकिया में वर्ष 1996 में रणधीर वर्मा फुटबॉल टूर्नामेंट के अवसर पर एशियन स्टार सह भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान तथा अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी स्व. सी प्रसाद को सम्मानित किया। इससे पहले बिहार के पूर्व खेल मंत्री स्व.अर्जुन विक्रम शाह, भारतीय महिला फुटबॉल के जन्मदाता सैयद सफदर रजा जैदी, भारतीय महिला फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव अनीस अहमद, फिनलैंड के फुटबॉल रेफरी माओ रैकीनेन को भी सम्मानित किया गया था।

ये तसवीरें सरदार अमृत सिंह विक्की की स्मृति में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट की हैं।

आज चकिया के गांधी मैदान का जो स्टेडियम के रूप में जो दिखाई दे रहा है उसके लिए उन्होंने 1992 में ही काम शुरू कर दिया था। खेलकूद में चकिया को आगे लाने के संकल्प को पूरा करने की कोशिशों के दौरान वर्ष 1999 में उनका निधन हो गया और उसके बाद उनके पुत्र नगर पंचायत चकिया के पूर्व अध्यक्ष सह चकिया फुटबॉल एकेडमी के सचिव सह पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव सरदार हरजीत सिंह राजू व उनके छोटे भाई चकिया क्रिकेट एकेडमी के सचिव सह अमृत सिंह विक्की टूर्नामेंट के कोषाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह निप्पी अपने पिता के सपने को पूरा करने में जुटे हैं।


हरजीत सिंह राजू एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में उभर ही रहे थे कि पिता का निधन हो गया। छोटे भाई इंद्रजीत सिंह निप्पी की कप्तानी में एसआरएपी कॉलेज चकिया की टीम बिहार विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। इन्होंने बिहार विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है।



राजू के छोटे भाई हरजीत सिंह सलूजा ने क्रिकेट व फुटबॉल में बिहार विश्वविद्यालय व जिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है। हरजीत सिंह राजू ने अपने पापा सरदार अमृत सिंह विक्की की याद में सात बार ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बड़े पैमाने पर करते आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों यह टूर्नामेंट नहीं हो पा रहा है। इस टूर्नामेंट न केवल इंडिया बल्कि नेपाल की भी टीमें भाग ले चुकी हैं।

इस टूर्नामेंट का आकाशवाणी पटना से तीन बार कमेंट्री का प्रसारण हुआ। इस कमेंट्री टीम में स्व. समीर सेन गुप्त, बद्री प्रसाद यादव (अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर), वरीय खेल पत्रकार सह अंतरराष्ट्रीय आंकड़ेबाज मोहम्मद ईशाउद्दीन, शबाव अनवर और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र नाथ शामिल थे।
चकिया का गांधी मैदान के मुख्य द्वार सरदार अमृत सिंह विक्की के नाम पर रखा गया जो नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरणा देती रहती है। उनके नाम पर पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग का आयोजन किया जाता है। इसके लिए मशहूर खिलाड़ी, वरीय आयोजक सह पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल बधाई के पात्र हैं।
बहरहाल चकिया में पिछले चार-पांच वर्षों से स्थगित सरदार अमृत सिंह विक्की ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता से पूर्वी चंपारण फुटबॉल जगत यही अपील करता है कि इस टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights