31 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

बीसीसीआई के घरेलू मैचों में बिहार के सचिन का शानदार परफॉरमेंस, बनाये 900 रन, चटकाये 80 विकेट

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सत्र 2019-20 में आयोजित कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट और मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम के कप्तान सचिन कुमार सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया। पूरे सीजन में सचिन कुमार सिंह ने शानदार बैटिंग और बॉलिंग की और कुल 900 रन बनाये & 80 विकेट चटकाये।
कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाजी रैंकिंग में सचिन कुमार सिंह 21वें नंबर हैं। उन्होंने 640 रन बनाये हैं। गेंदबाजी में वे दूसरे नंबर रहे। उन्होंने पांच मैचों में 58 विकेट चटकाये हैं।

गेंदबाजी
पुडुचेरी : 4 विकेट
चंडीगढ़ : 5 विकेट
नागालैंड :8 विकेट
अरुणाचल प्रदेश 13 विकेट
सिक्किम : 5 विकेट
मणिपुर : 4 विकेट
मेघालय : 3 विकेट
ओड़िशा : 8 विकेट
मिजोरम : 8

अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिन कुमार सिंह ने 9 मैचों में 260 रन बनाये। इस कैटेगरी में गेंदबाजी में वे तीसरे नंबर हैं। नौ मैचों में उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाये हैं।
गेंदबाजी
चंडीगढ़ : 3 विकेट
मिजोरम : 5 विकेट
सिक्किम : 1 विकेट
मेघालय : 2 विकेट
अरुणाचल प्रदेश :2 विकेट
असम : 4 विकेट
मणिपुर : 2 विकेट
नागालैंड : 2 विकेट
पुडुचेरी : 1 विकेट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights