पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आरबीएनवाईएसी विजयी
पटना, 13 फरवरी। बीसीए द्वारा गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में आरबीएनवाईएसी ने अदालतगंज सीसी को दस विकेट से पराजित किया। नाबाद 84 रन की पारी खेलने वाले विजेता टीम के इंद्रजीत कुमार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत जगजीवन स्टेडियम ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस अदालतगंज सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अदालतगंज सीसी ने 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाये। जवाब में आरबीएनवाईएसी ने इंद्रजीत कुमार के नाबाद 84 रन की मदद से बिना विकेट खोए 17.1 ओवर में 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर
अदालतगंज सीसी : 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन,रंजन कुमार 12, शुभम प्रकाश 14,अनिकेत पाठक 29,नवनीत पाठक 34,अतिरिक्त 17, राहुल रत्न 3/38, मलय राज 1/18,अमन आनंद 3/18, प्रभाकर कुमार 1/25
आरबीएनवाईएसी : 17.1 ओवर में बिना विकेट खोए 131 रन, इंद्रजीत कुमार नाबाद 84, राजीव कुमार नाबाद 36, अतिरिक्त 11
