पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आगामी 18 अगस्त से सदभावना कप अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होने जा रहा है। यह जानकारी आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की सफलता के लिए राजा कुमार को संयोजक बनाया गया है।
श्री तिवारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु इच्छुक टीम प्रतिदिन दोपहर दो बजे तक मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि 25-25 ओवर के मैच नॉक आउट पद्धति में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी को जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड या स्कूल का परिचय पत्र की छाया प्रति, आयु सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना होगा।
श्री तिवारी ने कहा कि टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु 16 अगस्त अंतिम तिथि निधारित की गई है। प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार के साथ मोमेंटो एवं नकद राशि प्रति मैच समाप्ति उपरांत प्रदान किया जाएगा।